Posts

Showing posts from January, 2024

वाराणसी मेरी आँखों में.

Image
                                                वाराणसी मेरी आँखों में ....... वाराणसी , जिसे काशी भी कहा जाता है , भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इस प्राचीन शहर में सदियों से चली आ रही महक , माहौल , और धार्मिकता की खासी आभा है। मेरी आँखों में वाराणसी एक रौंगती भरी कहानी है जो सार्थकता के साथ जुड़ी है। एक सुबह की ठंडक में जब मैंने अपनी आँखें खोलीं , वाराणसी का माहौल मेरी दिल को छू गया। घाटों पर आरती की धुप , गंगा का साँझा आभा , और मंदिरों की ऊँचाई से निकलने वाले भजनों की ध्वनि ने मेरे मन को बहुत सुकून पहुंचाया। मैंने वाराणसी के गलियों में अपने कदम रखते ही महसूस किया कि यहाँ की भूमि हमें अपने भूतपूर्वों की गहराईयों में ले जा रही है। गली की हर ईंट , हर चीज एक कहानी सुनाने को तैयार थी। मैंने अपनी आँखों से देखा कैसे इस शहर की दीवारें अपनी महक से सुसज्जित थीं , जैसे कि ये हमें अपनी बातें सुना रही हों। वार